आम आदमी पार्टी ने उठाई केंदुआडिह गैस रिसाव की गंभीर समस्या: प्रभावित बस्ती का दौरा कर पीड़ितों की आवाज बुलंद की

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद — केंदुआडिह बीसीसीएल क्षेत्र में जारी खतरनाक गैस रिसाव मामले ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। शनिवार को आम आदमी पार्टी धनबाद की टीम ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति की गंभीरता को समझा और गैस से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की।

❗ ग्रामीणों ने जताया आरोप – “साजिश के तहत खाली कराया जा रहा क्षेत्र”

केंदुआडिह पाँच नंबर बस्ती मस्जिद के पास रहने वाले स्थानीय नागरिकों ने आप टीम को बताया कि गैस रिसाव की समस्या लगातार बढ़ रही है, जिससे उनकी सेहत व जीवन पर सीधा खतरा मंडरा रहा है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि “हम लोगों को एक साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है ताकि बस्ती खाली कराकर यहां से कोयला निकाला जा सके।”

🔍 प्रशासन और तकनीकी टीम जांच में जुटी

मौके पर तैनात अंचलाधिकारी पुटकी से बातचीत के दौरान यह जानकारी मिली कि गैस रिसाव की स्थिति को समझने और रोकने के लिए डीजीएमएस सहित उच्च अधिकारी कोलकाता से पहुंचे हैं। विशेषज्ञ टीम रिसाव के कारणों और समाधान को लेकर जांच में जुटी है।

🚨 AAP ने जताई चिंता – रिपोर्ट जाएगी दिल्ली

आम आदमी पार्टी की टीम ने स्थल निरीक्षण के दौरान पूरे घटनाक्रम को विस्तार से समझने का प्रयास किया। पार्टी प्रतिनिधियों ने कहा कि:

“बीसीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर पूरी जानकारी लेने के बाद विस्तृत रिपोर्ट दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी केंद्रीय समिति को भेजी जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

👥 मौके पर मौजूद AAP टीम

स्थल निरीक्षण के दौरान आम आदमी पार्टी धनबाद टीम के प्रमुख सदस्य मौजूद रहे —
राजेश कुमार, समरेंद्र पासवान, संजय सिन्हा, शदरे आलम, जावेद अख्तर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....