धनबाद स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा की नो एंट्री: 3 घंटे की सघन जांच में पकड़े गए 99 यात्री

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद — पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल में संचालित बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। सुनियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अभियान संचालित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में यात्रियों की जांच की गई।

अभियान के दौरान कुल 99 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे यात्री तथा बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल रहे। पकड़े गए यात्रियों से कुल ₹52,165 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही सभी यात्रियों को चेतावनी देते हुए आगे से उचित टिकट के साथ यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।

टिकट जांच अभियान के दौरान स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं। टिकट चेकिंग टीमों ने धनबाद स्टेशन के साथ-साथ विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी गहन जांच की।

धनबाद मंडल ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुविधा एवं रेलवे राजस्व की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मंडल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि प्लेटफॉर्म में प्रवेश से पहले उचित टिकट अवश्य लें तथा जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....