Bihar:’बैलेट में हम जीत रहे थे, मशीन में कैसे हारे…’, चुनावी नतीजो पर पहली बार खुलकर बोले तेजस्वी

Neelam
By Neelam
4 Min Read

विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद राष्ट्रीय जनता दल की करारी हार पर तेजस्वी यादव ने पहली बार जुबान खोली। वरिष्ठ वकील व सांसद कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल को एक विशेष साक्षात्कार में तेजस्वी ने चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने महागठबंधन की करारी हार को प्रायोजित बताया। कहा कि बिहार में लोकतंत्र की हार और मशीनरी की जीत हुई है। 

पूरे चुनाव को फिक्स बताया

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के पोडकॉस्ट में तेजस्वी ने बिहार चुनाव पर बात की है। उन्होंने पूरे चुनाव को फिक्स बताया। उन्होंने कहा, कोई भी यह बात पचा नहीं पा रहा है कि 75 से 25 पर कैसे आ गए। तेजस्वी यादव ने दावा करते हैं कि कई जगहों पर अंतर बहुत कम रहा, कुछ सीटें हजारों या सौ-गुना कम वोटों से खोईं।

वोट प्रतिशत बढ़ा तो सीटें क्यों घटीं?

आरजेडी नेता ने चुनाव प्रक्रिया और मतगणना पर शंका जाहिर की। चुनाव नतीजों पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव में आरजेडी का वोट प्रतिशत बढ़ा है और कई सीटों पर बेहद कम वोटों से हार हुई।

अपनी जीत पर बीजेपी-जदयू के विधायक भी हैरान

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बीजेपी-जदयू के कई विजयी उम्मीदवार भी भरोसा नहीं कर पा रहे कि वे कैसे जीत गए। यहां लोकतंत्र की हार हुई है, जबकि मशीनरी जीत गई। शनिवार को तेजस्वी ने यह वीडियो साझा किया, जिसके बाद राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है।

40 हजार करोड़ “रिश्वत की तरह” बांटे गए

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले विभिन्न योजनाओं के नाम पर सीधे लोगों को पैसे बांटे गए। तेजस्वी ने बातचीत में कहा कि चुनाव के 10 दिन पहले करीब 40 हजार करोड़ रुपये “रिश्वत की तरह” बांटे गए। उनका कहना था कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए हर संभव तरीका अपनाया। उन्होंने कहा कि पेंशन बढ़ाने और माई-बहिन मान जैसी योजनाएं महागठबंधन की थीं, लेकिन संसाधनों के दुरुपयोग से चुनावी माहौल बदल दिया गया।

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

तेजस्वी ने बातचीत के दौरान चुनाव आयोग को भी लपेटा। उन्होंने ईवीएम और चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। आरजेडी नेता ने कहा, बदलाव जनता चाहती थी, ईवीएम नहीं। चुनाव आयोग ने हमारी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की और चुनाव आयोग बेईमानी के मूड में दिखा।

चुनाव प्रक्रिया का कोई मतलब नहीं-तेजस्वी

आरजेडी नेता ने तो यहां तक कहा कि मौजूदा हालात में चुनाव प्रक्रिया का कोई मतलब नहीं रह गया है, क्योंकि सबकुछ पहले से तय जैसा दिखता है। तेजस्वी ने कहा कि शिकायतों का निवारण न होने से लोकतंत्र पर असर पड़ा और चुनाव का मतलब कम हो गया। तेजस्वी यादव का कहना है कि लोगों को यह परिणाम समझ नहीं आ रहा है और न ही वे इसे स्वीकार कर पा रहे हैं।

Share This Article