धनबाद : सोमवार को यातायात विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सिटी सेंटर से सिंफर गेट तक विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों और गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान वाहनों की जांच और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरे इलाके में जारी रही।
अवैध पार्किंग पर कड़ा रुख
यातायात विभाग के इंस्पेक्टर लव कुमार ने बताया कि सड़क पर बढ़ते जाम और अव्यवस्था को देखते हुए रॉन्ग साइड ड्राइविंग और अवैध पार्किंग पर विशेष जांच की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों पर मौके पर फाइन लगाया गया।
दुकानदारों को सख्त चेतावनी
दुकानों के कारण सड़क घेराव और भीड़ बढ़ने के मामले में दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि सड़क पर कब्जा कर दुकान न लगाएं, अन्यथा अगली बार सीधे जुर्माना और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सिंफर गेट क्षेत्र में अभियान तेज
नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने सिंफर गेट के पास सब्जी विक्रेताओं को दुकानें पीछे हटाकर लगाने का निर्देश दिया, ताकि जाम की स्थिति न बने और स्वच्छता कायम रहे। उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई तय है।




