एमजीएम अस्पताल: 6 माह से बंद ICU जल्द होगा शुरू, नियुक्ति प्रक्रिया तेज

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मरीजों के लिए राहत की खबर आ रही है। अस्पताल प्रबंधन ने पिछले लगभग छह माह से बंद पड़े इंटेंसिव केयर यूनिट को दोबारा चालू करने की तैयारी तेज कर दी है।

ICU को सुचारु रूप से चलाने के लिए अस्पताल ने पांच मेडिकल ऑफिसर और प्रशिक्षित नर्सों व पैरा-मेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए मेडिकल, सर्जरी और अन्य विभागों के अध्यक्षों से जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है, ताकि गंभीर मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न आए।

उपायुक्त ने दिया ICU शुरू करने का निर्देश
यह जानकारी सामने आई है कि जिला उपायुक्त ने सोमवार को अस्पताल में ICU को जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में, ICU बंद होने के कारण गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर करना पड़ रहा है।

दवा आपूर्ति और मशीन की होगी जांच
उपायुक्त ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दवा आपूर्ति प्रक्रिया की जांच का निर्देश भी दिया है। यह जिम्मेदारी एमजीएम अस्पताल के नोडल अधिकारी और एनएचपी निदेशक संतोष गर्ग को सौंपी गई है।

गर्ग को दो दिनों के भीतर ICU मशीन, दवा आपूर्ति और स्क्रैप नीलामी से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि पूरे मामले की गहन जांच की जा सके। इसके अलावा, मरीजों को बाहर की दुकानों से दवा खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे दवा आपूर्ति में कमी की शिकायतें लगातार बनी हुई हैं।

Share This Article