बिहार में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के नाम पर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर पार्टी नेताओं की नकली प्रोफाइल बनाकर पैसे वसूले जा रहे हैं। मामला बड़ा होने पर जन सुराज ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक रूप से अलर्ट जारी किया और लोगों को सावधान रहने की अपील की।

जन सुराज ने लोगों को किया सचेत
जन सुराज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस फ्रॉड की जानकारी देते हुए लोगों को सचेत किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि पिछले कई दिनों से यह देखा जा रहा है कि जन सुराज के वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं। इन अकाउंट्स से लोगों से या तो पैसों की डिमांड की जा रही है या फिर संगठन के नाम पर झूठे लालच दिए जा रहे हैं।
साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने की सलाह
अलर्ट मैसेज जारी करते हुए जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने साफ कहा कि पार्टी किसी भी परिस्थिति में फोन या मैसेज के जरिए लोगों से पैसे नहीं मांगती। उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा कि ऐसे संदेश पूरी तरह फर्जी हैं और इनमें बिल्कुल भी न फंसें। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को इस तरह का कॉल, व्हाट्सऐप संदेश या फेसबुक/इंस्टाग्राम मैसेज मिले, तो तुरंत उसकी सूचना पार्टी को दें या नजदीकी साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
सिर्फ साइबर अपराध नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश-मनोज भारती
मनोज भारती ने एक्स पर लिखा कि यह न सिर्फ साइबर अपराध है, बल्कि सोची-समझी साजिश भी लगती है, जिसका उद्देश्य जन सुराज पार्टी की छवि को खराब करना है। उनके अनुसार, ठग जानबूझकर पीके की लोकप्रियता और तेजी से बढ़ते संगठनात्मक नेटवर्क का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

