7वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 28 से 30 जनवरी को, रांची में होगा सेंटर, हर दिन दो पालियों में होगी परीक्षा

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) ने सातवीं सिविल सेवा परीक्षा के मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा आगामी 28 से 30 जनवरी तक आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि यह परीक्षा स्थगित हो सकती है। लेकिन रांची के विभिन्न केंद्रों पर होगी परीक्षा। प्रत्येक दिन दो-दो पालियों में होगी परीक्षा। कुल छह पत्रों की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से अपराह्न एक बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो से पांच बजे तक होगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, अभ्यर्थियों को सभी पत्रों की परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य होगा। अन्यथा मुख्य परीक्षा की मेघा सूची में ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
आयोग ने अभ्यर्थी से अपेक्षा की है कि वे परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में पहुंचकर अपनी निर्धारित सीट पर बैठ जाएं। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद आनेवाले अभ्यर्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल होनेवाले तथा मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन देनेवाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में 4,293 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे, जिनमें 49 अभ्यर्थी बाद में असफल घोषित कर दिए गए थे। यह परीक्षा विभिन्न सेवाओं में कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए चार वर्षों वर्ष 2017, 2018, 2019 तथा 2020 के लिए के लिए एक साथ हो रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *