मिरर मीडिया : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में रेडियंट कैश मैनेजमेंट के कर्मियों विष्णु कुमार मंडल और दीपक चौधरी से जीटी रोड पर पुलिस की वर्दी में 4 लाख 32 हजार रूपये लूट मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया है
पूरे मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 6 अपराधियों को लूट के पैसो के साथ धर दबोचा है अपराधियों में बालकरण यादव, कुंदन राम, निक्कू शर्मा, उदय कुमार सिंह, शेखर कुमार राय, संजय कुमार शामिल है।
पुलिस ने लूट की रकम के साथ 4 लाख 30 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो, एक बुलेट, एक बाइक, झारखण्ड पुलिस की वर्दी, काण्ड में प्रयुक्त 8 मोबाईल, पीड़ित विष्णु कुमार का आधार कार्ड, पैन कार्ड और कंपनी का पहचान पत्र बरामद किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है । एसएसपी ने बताया की इस काण्ड में निक्कू शर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है। दो और अपराधियों की तलाश जारी है ।
बता दे कि 12 जनवरी की सुबह 11 बजे एजेंट विष्णु और दीपक जीटी रोड के रास्ते चार लाख 32 रुपयों से भरा बैग लेकर बरवा अड्डा जा रहे थे। इसी क्रम में वॉल्वो इक्यूपमेंट शोरूम के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से पुलिस की वर्दी पहने अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लेकर जबरन गाडी में बिठा लिया था और मारपीट कर बैग छीनकर जामताड़ा की तरफ भाग गए थे।
इस कांड के बाद डीसीपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जांच में 8 अपराधियों की संलिप्त पाई गयी. साहेबगंज और जामताड़ा के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसमे लूट की रकम और घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये गए ।