झाझा : शिक्षित बेरोजगार युवकों, किसानों एवं महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निर्देशन में आयोजित सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का झाझा में सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण बिहार सरकार द्वारा निबंधित संस्था के माध्यम से सामुदायिक भवन, झाझा में आयोजित किया गया।

45 दिन चला प्रशिक्षण कार्यक्रम
इस 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 44 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें महिलाएं भी शामिल रहीं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सर्वे अमीन कार्य, भूमि मापी, नक्शा पढ़ना एवं बनाना, गणित, चकबंदी, खतियान, खसरा, जमाबंदी एवं डिजिटल सर्वे से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी गई।
प्रमाण पत्र के बाद प्रशिक्षणार्थियों को मिला शिक्षित अमीन का दर्जा

प्रशिक्षण के पश्चात 21 नवंबर को सामुदायिक भवन झाझा में ही सभी प्रशिक्षुओं की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में सफल सभी प्रशिक्षणार्थियों को 14 दिसंबर 2025 को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही अब सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित अमीन का दर्जा प्राप्त हो गया है।
प्रशिक्षण प्राप्त कर मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
प्रशिक्षक अशोक कुमार के अनुसार, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिभागी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, चकबंदी, सिंचाई, वन विभाग सहित निजी क्षेत्र में प्राइवेट अमीन के रूप में कार्य कर सकते हैं, जिससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम
स्थानीय लोगों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। संस्था की ओर से भविष्य में भी ऐसे तकनीकी एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई।

