रेल नगरी झाझा में फुटपाथ विक्रेताओं की हुंकार, स्थायी वेंडिंग जोन की उठी मांग

KK Sagar
4 Min Read

झाझा। आज रविवार, 14 दिसंबर 2025 को दिन के 12 बजे पुरानी बाजार स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में फुटपाथ विक्रेता संघ की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के सचिव भैया लाल माथुरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक नेता चक्रधारी यादव उपस्थित रहे। बैठक में सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ विक्रेताओं ने भाग लिया।

रेल नगरी झाझा में वेंडिंग जोन बनाने की मांग

बैठक में मुख्य रूप से रेल नगरी झाझा में फुटपाथ विक्रय स्थल (वेंडिंग जोन) बनाकर फुटपाथ विक्रेताओं को उपलब्ध कराने की मांग उठाई गई। साथ ही रेलवे तालाब के चारों ओर सौंदर्यीकरण कर वेंडिंग जोन विकसित करने, झाझा बाजार से रेलवे स्टेशन तक मुख्य सड़क के किनारे तथा रेलवे भूमि पर बसे बाजार के लिंक पथों के दोनों ओर वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव रखा गया।

किसानों के लिए भी बाजार उपलब्ध कराने पर जोर

विक्रेताओं ने झाझा प्रखंड के ग्रामीण किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्न एवं कृषि उत्पादों को सीधे बाजार में बेचने के लिए रेलवे की अनुपयोगी जमीन एवं झाझा बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे विक्रय स्थल उपलब्ध कराने की मांग की।

सरकारी जमीन पर विक्रय स्थल की मांग

इसके अलावा झाझा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी जमीन पर आत्मनिर्भर फुटपाथ विक्रेताओं के लिए स्थायी विक्रय स्थल बनाने की भी मांग उठाई गई, ताकि विक्रेता सम्मानपूर्वक और सुरक्षित रूप से अपना रोजगार चला सकें।

मांग पत्र भेजने पर बनी आम सहमति

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन मांगों को लेकर एक मांग प्रतिवेदन पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण भारती, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला प्रशासन एवं झाझा नगर परिषद कार्यालय को भेजा जाएगा। इसके लिए सभी फुटपाथ विक्रेताओं के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग

बैठक में मुख्य अतिथि चक्रधारी यादव, फुटपाथ विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष पंकज कुमार सहित संघ के सदस्य अनूप प्रसाद, अनिल कुमार, बंटी तुरी, विनोद कुमार राव, बुचकुन रावत, सियाराम, रंगू मेहतर, उषा देवी, राजकुमार, महेंद्र मलिक, पार्वती देवी, सोनी देवी, शकुन देवी, चंदा देवी, चांदनी देवी, सोनू कुमार बरनवाल, बजरंगी झा, छोटे बाबू, दीपक कुमार शर्मा, पंकज समेत सैकड़ों फुटपाथ विक्रेता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान

गौरतलब है कि 10 दिसंबर से राज्य भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में झाझा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़कों एवं बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के तहत सड़क किनारे किए गए सभी स्थायी एवं अस्थायी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई से पूर्व नगर परिषद द्वारा माइकिंग के माध्यम से लोगों को सूचना भी दी गई थी।

रोजी-रोटी को लेकर उठी चिंता

अतिक्रमण हटाए जाने के बाद अब फुटपाथ विक्रेताओं के सामने रोजगार और रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में फुटपाथ विक्रेता सरकार से स्थायी वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि वे नियमों के तहत अपना व्यवसाय कर सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....