धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर एसबीआई एटीएम के बगल में रविवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर आग लगी, वहां बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में शॉर्ट सर्किट की संभावना से भी इनकार किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से आसपास रखे सामान को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। रेलवे प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

