Bihar: बिहार में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने 3 बेटियों संग लगाया मौत को गले

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक घर से चार सदस्यों के शव एक साथ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में पिता और उसकी तीन नाबालिग बेटियां शामिल हैं। सभी के शव घर के भीतर फंदे से लटके पाए गए।

घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र की है। सकरा थाना इलाके के नवलपुर मिश्रौलिया वार्ड चार में गरीबी से तंग आकर एक पिता ने अपने तीन बेटियों के साथ फंदे से लटक कर जान दे दी। इतना ही नहीं बल्कि दो मासूम बेटों को भी जान से मारने की कोशिश की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

दो मासूमों की बच गई जान

नवलपुर मिश्रौलिया वार्ड चार के रहने वाले अमरनाथ राम जो मजदूरी करते थे घर में अपने पांच बच्चों के साथ रहते थे। 1 साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। अमरनाथ राम ने अपने तीन बेटी अनुराधा, शिवानी और राधिका के साथ घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं, दो मासूम बेटे शिवम और अभिराज को भी मारने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों बच गए।

पहले बच्चों को फंदे से लटकाया

पुलिस के अनुसार, अमरनाथ राम ने पहले अपने पांच बच्चों को फंदे से लटकाया और फिर खुद भी फांसी लगा ली। तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बेटों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि अमरनाथ पत्नी की मौत के बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

लंबे समय से कर्ज और आर्थिक तंगी से थी परेशानी

ग्रामीणों के अनुसार, अमरनाथ राम लंबे समय से कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी दबाव में आकर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है और हर पहलू पर पड़ताल जारी है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Share This Article