बीती रात ग्रामीणों ने कुमारधुबी चौक के समीप से बालू लदे दो 16 चक्का वाहनों को रोका और कुमारधुबी पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रक चालकों का कहना है कि वे रास्ता भटक जाने के कारण इस दिशा में प्रवेश कर गए थे और रात में रास्ता समझ नहीं पाए। जबकि जिस समय दोनों ट्रकों को पकड़ा गया, उस वक्त वाहन चिरकुंडा से मैथन की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, पकड़े जाने के समय चालकों द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भी कुमारधुबी पुलिस और चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के समीप से बालू लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया था। उस समय भी वाहनों के पास कोई कागजात नहीं थे। बाद में कागजात प्रस्तुत किए गए थे, जिसके बाद खनन विभाग की जांच के उपरांत दोनों वाहनों को छोड़ दिया गया था।
फिलहाल, पुलिस दोनों पकड़े गए वाहनों के संबंध में जांच में जुटी है। अब देखना होगा कि इस बार मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

