डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के पोटका में प्रेम, जलन और विश्वासघात का दर्दनाक अंत हुआ है। यहां एक 28 वर्षीया महिला ग्रामीण चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की उसके कथित प्रेमी ने दिनदहाड़े गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।
मंगलवार को ड्यूटी से लौटते समय थाने से 2 किमी दूर छोटा सिगदी के पास ज्योतिका का खून से लथपथ शव मिला। धारदार हथियार से गला इतनी बेरहमी से रेता गया था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि हत्यारा उनका 30 वर्षीय प्रेमी गणेश माझी था। हत्या के बाद गणेश ने घर लौटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से ठीक पहले, गणेश ने इंस्टाग्राम लाइव पर चौंकाने वाला बयान दिया। उसने आरोप लगाया कि ज्योतिका पिछले 9 साल से उसे धोखा दे रही थी और उसका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू से अफेयर था। उसने कहा ‘इसी चाकू से मैंने उसकी हत्या की।’
थाना प्रभारी ने आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि ज्योतिका के नौकरी न छोड़ने पर विवाद बढ़ा था, जिसके कारण गणेश ने यह कदम उठाया। यह घटना प्रेम में पजेसिवनेस और अफवाहों की खतरनाक मिसाल है, जिसने दो जिंदगियां खत्म कर दी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इलाके में सनसनी मची हुई है।

