DHANBAD NEWS – कोराडीह में सीडब्ल्यूसी पहुंचने से पहले हो गई नाबालिग की शादी, अब विवाह को नल एंड वॉयड करने की तैयारी

KK Sagar
2 Min Read

तोपचांची प्रखंड के कोराडीह (प्रधानखंटा) गांव में नाबालिग लड़की की शादी की सूचना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि राखी कुमारी, पिता शक्ति कुमहार, की उम्र 18 वर्ष से कम है, इसके बावजूद गांव स्थित काली मंदिर में उसकी शादी की तैयारी की गई।

सूत्रों के अनुसार लड़का बाघमारा प्रखंड के बरोड़ा का निवासी बताया जा रहा है, जो कथित तौर पर लड़की से मिलने गांव आया था। इसी दौरान ग्रामीणों और परिजनों की सहमति से दोनों की शादी कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसको लेकर गांव में विरोध भी हुआ, जिसके बाद आपसी झगड़े और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।

मामले की जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति (CWC) की ओर से शादी रुकवाने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही विवाह संपन्न हो चुका था।

हालांकि इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को दोनों पक्षों को सीडब्ल्यूसी कार्यालय में प्रस्तुतीकरण के लिए बुलाया गया है, जहां इस विवाह को बाल विवाह अधिनियम के तहत शून्य (नल एंड वॉयड) घोषित किए जाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

गौरतलब है कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। फिलहाल गांव में स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....