डिजिटल डेस्क/कोलकाता : 16 दिसंबर 2025 को 54वें विजय दिवस के अवसर पर कोलकाता में भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक पर शहीद सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस और विशिष्ट अतिथि मिजोरम के राज्यपाल व पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ पुष्पचक्र अर्पित किए।

समारोह में पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी, पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल अरूप राहा (सेवानिवृत्त), 1971 युद्ध के वीरता पुरस्कार प्राप्त पूर्व सैनिक और बांग्लादेश से आए 20 सदस्यीय मुक्ति योद्धा प्रतिनिधिमंडल ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। सेना के तीन हेलीकॉप्टरों से स्मारक पर पुष्प वर्षा की गई, जबकि आर्मी बैंड ने देशभक्ति धुनें प्रस्तुत कीं, जिसने समारोह को और यादगार बना दिया।
राज्यपाल डॉ. बोस ने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि 1971 की जीत ने दुनिया को सत्य की विजय का संदेश दिया। उन्होंने मुक्ति योद्धाओं के साथ मिलकर बांग्लादेश की आजादी दिलाने वाले भारतीय सैनिकों को नमन किया और पड़ोसी देश को शुभकामनाएं दी।

