SP–DGP भी नहीं बचा पाएंगे — चतरा में गैंगस्टर प्रिंस खान की धमकी से हड़कंप, प्रेम सिंह से 2 करोड़ की मांग

KK Sagar
2 Min Read

झारखंड के चतरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के दिग्गज नेता, प्रसिद्ध क्रशर व्यवसायी, समाजसेवी और पूर्व मुखिया प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने जान से मारने की खुली धमकी दी है। गैंगस्टर ने उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है।

प्रेम सिंह को एक अज्ञात नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप भेजी गई, जिसमें रंगदारी नहीं देने पर खोपड़ी खोल देने और हत्या कराने की धमकी दी गई है। ऑडियो में यह भी कहा गया है कि वे किसी भी तरह का केस या मुकदमा दर्ज न कराएं।

धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान बताते हुए दावा किया कि वह दुबई से कॉल कर रहा है। उसने यह चुनौती भी दी कि पुलिस के बड़े अधिकारी—एसपी, डीआईजी, आईजी और डीजीपी—भी प्रेम सिंह को नहीं बचा पाएंगे। व्हाट्सएप ऑडियो के अलावा प्रेम सिंह को सीधे फोन कॉल कर भी धमकाया गया।

बताया जा रहा है कि पिंडरा निवासी प्रेम सिंह का क्रशर और बालू व्यवसाय में बड़ा नाम और प्रभाव है। माना जा रहा है कि उनके सफल व्यवसाय के कारण ही यह रंगदारी की धमकी दी गई है।

धमकी मिलने के बाद प्रेम सिंह ने तत्काल हंटरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी प्रिंस खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को धमकी भरी ऑडियो क्लिप और कॉल से जुड़ी सभी जानकारियां सौंपते हुए त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....