डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : साउथ सेंट्रल रेलवे के मुस्ताबादा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए 17 से 25 दिसंबर तक प्री-एनआई और एनआई कार्य किए जाएंगे। इस कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडल से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में बदलाव की घोषणा की है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे ट्रेन की स्थिति पहले जांच लें।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में शामिल हैं:
- 23 दिसंबर को बेंगलूरु से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12836 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो विजयवाड़ा-एलूरू-ताडेपल्लिगुडेम-निडदवोलु के बजाय विजयवाड़ा-गुडिवाडा-निडदवोलु मार्ग से चलेगी।
- 17 दिसंबर को चेन्नई से चलने वाली ट्रेन नंबर 02842 एम.जी.आर. चेन्नई सेंट्रल-शालिमार विशेष किराया स्पेशल भी विजयवाड़ा-गुडिवाडा-निडदवोलु रूट अपनाएगी।
- वापसी में 22 दिसंबर को गुवाहाटी से रवाना होने वाली 12510 गुवाहाटी-बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर से चलने वाली 15228 मुजफ्फरपुर-बेंगलूरु एक्सप्रेस निडदवोलु-ताडेपल्लिगुडेम-एलूरू-विजयवाड़ा के स्थान पर निडदवोलु-गुडिवाडा-विजयवाड़ा मार्ग से बेंगलूरु पहुंचेंगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव तकनीकी कार्यों के कारण आवश्यक है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है।

