पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर अंतर्गत धनबाद मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) पोस्ट धनबाद ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 13329 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के जनरल कोच से 23 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब लावारिस हालत में मिली, जिस पर किसी भी यात्री ने मालिकाना हक का दावा नहीं किया।
रेसुब से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के पिछले जनरल कोच में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आलोक में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक टास्क टीम गठित की गई।
रेसुब की टीम ने धनबाद स्टेशन से ट्रेन के हावड़ा छोर वाले जनरल कोच में सघन जांच शुरू की। जांच के दौरान ट्रेन के तेतुलमारी स्टेशन पहुंचने पर एक पिट्ठू बैग और एक थैला लावारिस अवस्था में मिला। आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी उक्त सामान पर दावा नहीं किया।
तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग से 13 बोतल रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की तथा थैले से 10 बोतल ओल्ड मंक प्रीमियम रम बरामद की गई। सभी बोतलों पर स्पष्ट रूप से “SALE IN WEST BENGAL ONLY” अंकित पाया गया।
इसके बाद उक्त सामान को ट्रेन से उतारकर 18 दिसंबर 2025 को रात 00:20 बजे विधिवत जब्त किया गया। जब्त की गई शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है।
जब्त सामान का विवरण
🔹 रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की – 13 बोतल
(प्रत्येक 375 एमएल, अंकित मूल्य ₹400 प्रति बोतल)
🔹 ओल्ड मंक प्रीमियम रम – 10 बोतल
(प्रत्येक 375 एमएल, अंकित मूल्य ₹310 प्रति बोतल)
➡️ कुल बोतल: 23
➡️ कुल मात्रा: 8,625 एमएल
➡️ कुल अनुमानित मूल्य: ₹8,300
किसके कब्जे से बरामद
अज्ञात
रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से रेल मार्ग के जरिए हो रही अवैध शराब तस्करी पर एक बार फिर शिकंजा कसा गया है।

