बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर उपायुक्त का फोकस, छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए किया उत्साहित

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर जिले में चल रही प्री-बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोलाकुसमा स्थित उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों का भ्रमण कर परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्रों से संवाद किया और बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों को नियमित अध्ययन करने, समय प्रबंधन पर ध्यान देने और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी। साथ ही घर पर भी पढ़ाई जारी रखने की बात कही।

उपायुक्त ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे छात्रों से लगातार संवाद बनाए रखें

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....