मिरर मीडिया : कोयलांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज धनबाद डी. टी.ओ से मिलकर ट्रक मालिको के विभिन्न विषयों एवं समस्याओं से अवगत कराया। इस संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल की ओर से डी टी ओ के समक्ष मुख्य रूप से वहनों का RLW घटाने से मालिकों को होने वाले नुकसान की बात रखी साथ ही ट्रक मालिकों तथा उससे जुड़े सभी लोगों की बात उचित स्थान पर रखने के लिए बनी सड़क सुरक्षा समिति में भी अच्छे तथा योग्य लोगों को स्थान देने के लिए DTO से आग्रह किया।
उन्होंने इस बाबत बताया कि विगत वर्षों में ट्रक उधोग में गिरावट के कारण ट्रक मालिकों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है,ट्रक ट्रांसपोर्ट उद्योग बंदी के कगार पर है,कोरोना महामारी के कारण आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है,हमारा गाड़ियों की किस्त समय पर नही जा रही है,बैंक और फाइनेंस कंपनी ट्रक मालिकों को कोई राहत नहीं दे रही उल्टे गुंडे बदमाश प्रकृति के व्यक्ति को सामने रख ट्रक मालिकों की शोषण कर रही हैं,गाड़ियों का पेपर अपडेट करने में ट्रक मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा जिला प्रशासन और सरकार हम पर ध्यान नहीं दे रहा है। दूसरे राज्यों में यँहा की गाड़ियों को लोडिंग नहीं मिल रहा है और यँहा अन्य राज्यों की गाड़ियां चल रही है जिससे रोकने तथा डीजल की कीमतों में भारी वृद्वि के बावजूद ट्रक भाड़ा नहीं बढ़ रहा है।
उपरोक्त समस्याओं को ध्यानाकृष्ट कराते हुए एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि अगर निम्न माँगो पर सकारात्मक विचार नहीं किया तो एसोसिएशन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा,बबलू उपाधयाय,रंजीत सिंह,बसंत मिश्र,अभिषेक सिंह,विक्की साव,टिंकू साव आदि थे।