डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न रेल खंडों पर परिचालन संबंधी समस्याओं और रखरखाव कार्य के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांतरागाछी के पास संकरैल गुड्स यार्ड में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने और कुछ क्षेत्रों में हाथियों के मूवमेंट के कारण 19 दिसंबर को चक्रधरपुर और खड़गपुर मंडल से गुजरने वाली करीब 20 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में टाटानगर-चाकुलिया, खड़गपुर-झाड़ग्राम-पुरुलिया और खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर शामिल हैं। इसके अलावा राउरकेला और झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
परेशानियों का यह सिलसिला 20 दिसंबर को भी जारी रहेगा। रेलवे प्रशासन ने सागरा और सोनाखान स्टेशनों के बीच रेल लाइन की मरम्मत के लिए साढ़े पांच घंटे का ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। टीआरटी मशीन के इस ब्लॉक के कारण 20 दिसंबर को राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस और राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू सहित चार महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें।

