बंगाल में नौकरियों की बहार: ममता बनर्जी ने बेरोजगारी में 40 प्रतिशत कमी का किया दावा

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित व्यवसायी सम्मेलन में राज्य की आर्थिक प्रगति का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में बंगाल में बेरोजगारी दर में 40 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर मात्र 2.2 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 30 प्रतिशत कम है।

मुख्यमंत्री ने इस सफलता का श्रेय राज्य के उद्यमियों और उद्योगपतियों को दिया। उन्होंने बंगाल की भौगोलिक स्थिति को व्यापार के लिए एक बड़ा अवसर बताया, क्योंकि यह पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, नेपाल और भूटान जैसे देशों के लिए एक प्रवेश द्वार की तरह काम करता है। ममता बनर्जी ने विशेष रूप से एमएसएमई सेक्टर की तारीफ की, जिसमें लगभग 1.3 करोड़ लोग कार्यरत हैं। साथ ही 15 लाख स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी जोर दिया।

अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों, विशेषकर नोटबंदी और कैशलेस इकोनॉमी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था तभी मजबूत होती है जब आम आदमी के हाथ में नकदी हो। मुख्यमंत्री के अनुसार, बंगाल आज कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और राज्य का निर्यात बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

Share This Article