डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर: शहर को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए जमशेदपुर पुलिस इन दिनों बेहद आक्रामक रुख अपनाए हुए है। वरीय पुलिस अधीक्षक के सीधे निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को जड़ से मिटाना और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना है।
इसी कड़ी में बागबेड़ा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लाल बिल्डिंग पानी टंकी क्षेत्र में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने रामनगर निवासी सुनील पात्रो उर्फ टकाल को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 320 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र के नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 17 दिनों के भीतर पुलिस ने इस अभियान के तहत कुल 22 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा है। इस दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं, जिनमें 186 पुड़िया ब्राउन शुगर, 38.12 ग्राम अफीम, 90 पुड़िया गांजा और नशीली कफ सिरप की 27 बोतलें शामिल हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक खुद इस अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और टीम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शहर में किसी भी स्तर पर नशे का कारोबार फलने-फूलने न पाए।

