झारखंड में प्राथमिक से मिडिल स्कूलों तक भरे जाएंगे रिक्त पद : 2026 में 40 हजार सहायक आचार्यों की होगी बहाली

KK Sagar
3 Min Read

झारखंड सरकार राज्य की स्कूली शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और गुणवत्तापूर्ण बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। अगले वर्ष प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए कुल 40 हजार सहायक आचार्यों की एक साथ बहाली की योजना तैयार की गई है। ये नियुक्तियां कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 तक के लिए होंगी।

पहले की भर्ती प्रक्रिया में रह गए थे हजारों पद खाली

दरअसल, सरकार ने पहले 26,001 सहायक आचार्य पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, लेकिन अभ्यर्थियों की कमी समेत अन्य कारणों से केवल 11 हजार शिक्षकों की ही नियुक्ति हो सकी। इस प्रक्रिया में करीब 15 हजार पद रिक्त रह गए थे।

रिक्त और नए पदों को मिलाकर होगी बड़ी भर्ती

अब सरकार इन रिक्त पदों के साथ-साथ 23,999 नए पदों को जोड़कर कुल 40 हजार पदों पर संयुक्त भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। इससे लंबे समय से लंबित शिक्षक नियुक्ति की समस्या को दूर किया जा सकेगा।

मिडिल स्कूलों की गुणवत्ता सुधार पर विशेष जोर

सरकार मिडिल स्कूलों की शैक्षणिक स्थिति सुधारने पर भी विशेष फोकस कर रही है। जहां पहले सहायक अध्यापक नेतृत्व कर रहे थे, वहां अब सहायक आचार्यों की पदस्थापना की जा रही है, जिससे शिक्षण व्यवस्था और मजबूत हो सके।

100 नए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने की योजना

राज्य में 100 नए ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ खोलने की योजना पर काम चल रहा है। इन स्कूलों को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा और यहां सीबीएसई पैटर्न के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

माध्यमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया भी जारी

इधर, माध्यमिक शिक्षकों के 1,373 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है और जनवरी में परीक्षा होने की संभावना जताई जा रही है।

विशेष शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

इसके अलावा कक्षा 1 से 8 के लिए 3,451 विशेष शिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन भी आमंत्रित किए जा चुके हैं, जिससे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूती मिलेगी।

2025 में मिल चुके हैं 11 हजार नए शिक्षक

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में राज्य को 11 हजार नए शिक्षक मिल चुके हैं। इनमें कक्षा 6 से 8 के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य तथा कक्षा 1 से 5 के लिए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य शामिल हैं।

सभी शिक्षकों का जिलावार पदस्थापन पूरा

सरकार की ओर से बहाल किए गए सभी शिक्षकों का जिलावार पदस्थापन पूरा कर लिया गया है, जिससे स्कूलों में शिक्षण कार्य सुचारु रूप से संचालित हो रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....