डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : टाटा स्टील ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित कर दिया है कि वह अपने कर्मचारियों को भेदभाव मुक्त और सुरक्षित माहौल देने में देश की सबसे अग्रणी कंपनी है। इंडिया वर्कप्लेस इक्वैलिटी इंडेक्स 2025 में टाटा स्टील को लगातार पांचवीं बार गोल्ड एम्प्लॉयर के सम्मान से नवाजा गया है। यह गौरवशाली पुरस्कार कंपनी की उन प्रगतिशील नीतियों के लिए दिया गया है जो एलजीबीटी और अन्य विविध समुदायों के समावेश को मजबूती से बढ़ावा देती हैं। इस इंडेक्स के छठे संस्करण में देशभर के 100 से अधिक बड़े संगठनों ने हिस्सा लिया था, जिसमें टाटा स्टील ने अपनी बेहतरीन कार्यसंस्कृति के दम पर शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर अत्रेयी सान्याल ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान टाटा स्टील को भारत के सबसे भरोसेमंद नियोक्ताओं में से एक के रूप में स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि कंपनी केवल कागजी नियमों का पालन करने में विश्वास नहीं रखती, बल्कि समानता और सशक्तिकरण को अपनी आत्मा मानती है। टाटा स्टील का मानना है कि विविधता ही किसी भी बड़े संगठन की असली ताकत होती है और वे भविष्य में भी यह सुनिश्चित करेंगे कि हर कर्मचारी खुद को सम्मानित और मूल्यवान महसूस करे।

