टाटा स्टील के कर्मचारियों के बच्चों के लिए खुशखबरी, अब पढ़ाई के लिए मिलेगी 75 हजार तक की स्कॉलरशिप

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के बच्चों के सुनहरे भविष्य को संवारने के लिए मिलेनियम स्कॉलरशिप वर्ष 2025-26 की घोषणा कर दी है। इस योजना के तहत मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को बड़ी आर्थिक राहत दी जाएगी। जो छात्र मान्यता प्राप्त संस्थानों से साढ़े चार साल का मेडिकल कोर्स कर रहे हैं, उन्हें कंपनी प्रतिवर्ष 75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2026 तक टाटा स्टील की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

इस स्कॉलरशिप को दो श्रेणियों में बांटा गया है। श्रेणी ए में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 120 छात्रों का चयन किया जाएगा, जिसमें कर्मचारी वार्ड के लिए 80, सुपरवाइजर वार्ड के लिए 20 और सुनहरे भविष्य की योजना का लाभ ले चुके पूर्व कर्मचारियों के बच्चों के लिए 20 सीटें आरक्षित हैं। वहीं श्रेणी बी में इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स करने वाले 240 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें सालाना 36 हजार रुपये की मदद मिलेगी।

Share This Article