मदद के बहाने हाथ साफ, टेल्को में एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से उड़ाए हजारों रुपये

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : शहर के टेल्को थाना क्षेत्र में एक शातिर ठग ने बड़ी चालाकी से एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से हजारों रुपये पार कर दिए। घोड़ाबांधा निवासी 69 वर्षीय कुमार सेन जब टेल्को स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे, तभी यह घटना घटी। बुजुर्ग ने जैसे ही मशीन से एक हजार रुपये निकाले, वहां पहले से मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने बातों में उलझाकर उनका ध्यान भटकाया और पलक झपकते ही उनका असली एटीएम कार्ड बदलकर नकली कार्ड थमा दिया। बुजुर्ग को इस हेराफेरी की भनक तक नहीं लगी और आरोपी वहां से तेजी से निकल गया।

ठग के जाने के कुछ ही देर बाद बुजुर्ग के मोबाइल पर 37 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत बैंक को इसकी सूचना दी और टेल्को थाने में मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Share This Article