हजारीबाग: शीतलहर और लगातार गिरते तापमान के बीच हजारीबाग जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और शहर के घने कोहरे की चपेट में होने के मद्देनज़र उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ओपीडी में चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने ठंड से बचाव को लेकर वार्डों में पर्याप्त कंबल, जरूरी सुविधाएं एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मरीजों के साथ आए परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल परिसर के बाहर अलाव की व्यवस्था करने पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं गर्माहट बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अलावा अस्पताल परिसर में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया, ताकि आपातकालीन सेवाओं के संचालन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में इमरजेंसी सेवाओं एवं आपातकालीन ओपीडी को पूरी तरह अलर्ट रखा जाए।
गौरतलब है कि बीते दो दिनों से हजारीबाग घने कोहरे की चपेट में है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने के संकेत दिए हैं।

