बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। घने कोहरे के साथ बर्फीली पछुआ हवा से कनकनी बढ़ गई है। खासकर राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में के तापमान में काफी गिरावट आई है। हालात ऐसे हैं कि रात की तुलना में दिन में ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। सर्दी की वजह से अब दिन में भी धूप के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं।

अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग पटना के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और उसके आसपास समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में बना हुआ है। इसके प्रभाव से राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह अभी बना रहेगा और ठंड में बढ़ोतरी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
15 जिलों में ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के 15 जिलों में अत्यंत घना कोहरा छाए रहने के साथ ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात बने रहने की संभावना है। उत्तरी भागों में घना कोहरे के साथ दक्षिणी भाग में कनकनी लोगों को परेशान करेगी।
घने कोहरे की चपेट में ये जिले
आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी रविवार को सुबह के समय पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में घना कुहासा छाया रहा। इन सभी 16 जिलों में शनिवार को कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही. शेष जिलों में कोहरे का असर बना रहा। शनिवार को भी पटना सहित कई जिलों में धूप देखने को नहीं मिली
पटना में पिछले 14 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा
राजधानी पटना में पिछले 14 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। दिसंबर महीने में लगातार दूसरे दिन, अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले 14 वर्षों में इस वर्ष यानी 2025 में 19 दिसंबर को पटना सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। इस दिन अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद अगले दिन यानी 20 दिसंबर को भी पटना का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, यानी तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला।

