खदेड़कर दबोची शराब तस्करी की खेप, 171 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

KK Sagar
1 Min Read

जमुई । उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गढ़वा कटौना के पास एक बोलेरो वाहन को खदेड़कर जब्त किया है। वाहन से 19 पेटी, कुल 171 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इस दौरान वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार चालक की पहचान देवघर जिले के पछियारी कोठिया गांव निवासी सत्तन यादव के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब की खेप देवघर से जमुई ले जाई जा रही थी।

यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के सचिव एवं समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में की गई। अभियान में उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार, इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार समेत उत्पाद विभाग की टीम शामिल रही।

उत्पाद विभाग ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और शराब तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....