सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 22 दिसंबर 2025 को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव कभी गिरावट तो कभी हल्की तेजी के साथ नजर आए। हालांकि, लंबी अवधि में सोने का रुख अब भी मजबूती की ओर बना हुआ है।
IBJA के अनुसार सोने का ताज़ा रेट
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक सोमवार सुबह तक 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत बढ़कर ₹1,31,779 प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं अलग-अलग शुद्धता के अनुसार सोने के भाव इस प्रकार बताए जा रहे हैं—
24 कैरेट: ₹1,31,779 प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट: (लगभग) ₹1,31,250 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट: (लगभग) ₹1,20,800 प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट: (लगभग) ₹98,800 प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट: (लगभग) ₹77,000 प्रति 10 ग्राम
(रेट में स्थानीय टैक्स व मेकिंग चार्ज अलग से लग सकते हैं)
दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें लगभग स्थिर रहीं। गुरुवार के बंद भाव ₹1,36,500 के मुकाबले शुक्रवार को सोना मामूली बढ़त के साथ ₹1,36,515 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी
वैश्विक बाजार में सोने पर दबाव देखने को मिला। हाजिर सोना 10.09 डॉलर या 0.23 प्रतिशत गिरकर 4,322.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं कॉमेक्स में फरवरी डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,354.4 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।
MCX पर वायदा सोना फिसला
कमजोर वैश्विक संकेतों और कारोबारियों की मुनाफावसूली के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के वायदा भाव में गिरावट आई। फरवरी डिलीवरी वाले सोने का अनुबंध ₹783 या 0.58 प्रतिशत टूटकर ₹1,33,738 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस दौरान कुल 15,457 लॉट का कारोबार दर्ज किया गया।
निवेशकों के लिए संकेत
विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण अल्पकालिक दबाव बना रह सकता है, लेकिन लंबी अवधि में सोना अब भी सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है। ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी के बजाय बाजार के रुख पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।

