झारखंड के कोडरमा जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई भुइयां टोला में कफ सिरप पीने के बाद 18 महीने की मासूम बच्ची रागिनी कुमारी की मौत हो गई। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है, जिसके बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
खांसी की दवा बनी मौत की वजह?
परिजनों के अनुसार, रागिनी को बीते दो दिनों से खांसी की शिकायत थी। इलाज के लिए परिवार ने दूधमाटी चौक स्थित एक निजी मेडिकल दुकान से कफ सिरप खरीदा। जैसे ही बच्ची को सिरप पिलाया गया, उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई और हालत गंभीर हो गई।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घबराए परिजन बच्ची को आनन-फानन में कोडरमा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां का आरोप है कि कफ सिरप पीने के बाद ही बच्ची की हालत बिगड़ी और उसकी जान चली गई।
स्वास्थ्य विभाग हरकत में, ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के आदेश
मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कफ सिरप के सेवन के बाद बच्ची की मौत की जानकारी मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सिरप की गुणवत्ता और मेडिकल दुकान की भूमिका की होगी जांच
सिविल सर्जन ने बताया कि जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि—
👉कफ सिरप किस कंपनी का था
👉उसकी एक्सपायरी डेट क्या थी
👉बच्ची को दवा किस मात्रा में दी गई
👉मेडिकल दुकान द्वारा नियमों का पालन किया गया या नहीं
उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
कफ सिरप से बच्चों की मौतों ने बढ़ाई चिंता
यह घटना हाल के महीनों में कफ सिरप से जुड़ी बच्चों की मौतों के मामलों में एक और चिंताजनक कड़ी है। इसने दवाओं की गुणवत्ता, मेडिकल स्टोर्स की जिम्मेदारी और बच्चों को बिना चिकित्सकीय सलाह दवा देने जैसे मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटे हैं।
हालांकि मिरर मीडिया कफ सिरप को लेकर इस आरोप और मौत की पुष्टि नहीं करता है यह फिलहाल जाँच का विषय है कि मौत के पीछे की वजह क्या है वहीं फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों ही स्तर पर मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

