बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी और जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह भी मौजूद थे। हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के एक महीने बाद यह मुलाकात हुई है। वहीं, नीतीश कुमार ने इससे पहले अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

पीएम मोदी से करीब 30 मिनट तक मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार में चल रहे हिजाब विवाद, कैबिनेट विस्तार और राज्य की वित्तीय नीतियों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट कर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी।

अमित शाह से भी मिले नीतीश
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली। इस बैठक में बिहार के विकास के रोडमैप और आने वाले समय में राज्यसभा सीटों के चुनाव पर भी बातचीत हुई।
मुलाकात पर मंत्री अशोक चौधरी क्या बोले
प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन इसके साथ ही अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। अशोक चौधरी के अनुसार, बैठक में सात निश्चय योजना 3.0 को लेकर चर्चा हुई और इस बात पर मंथन किया गया कि केंद्र सरकार बिहार के विकास में किस तरह और अधिक सहयोग कर सकती है। खासतौर पर बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी योजनाओं पर केंद्र की भूमिका को लेकर बात हुई।

