उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने झारिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) द्वारा विकसित बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया।
विभिन्न विकास कार्यों का उपायुक्त ने लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप स्थित जेआरडीए के प्रशासनिक भवन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्कूल, बेलगड़िया टीओपी, निर्माणाधीन कार्यों सहित टाउनशिप में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार जी किशन रेड्डी का होगा आगमन
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि 24 दिसंबर 2025 को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार जी किशन रेड्डी का बेलगड़िया टाउनशिप में आगमन प्रस्तावित है। अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री टाउनशिप में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता बेलगड़िया टाउनशिप में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं स्वरोजगार, कौशल विकास, बिजली, सड़क, पेयजल और सुरक्षा जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
निरीक्षण के दौरान मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन सहित जेआरडीए की टीम उपस्थित रही।

