रामगढ़ कॉलेज में छात्र-छात्राओं की कलाकृतियों से गूंजा विकसित भारत का संदेश

KK Sagar
2 Min Read

केन्द्रीय संचार ब्यूरो के कार्यक्रम में दिखी विद्यार्थियों की रचनात्मकता

आत्मनिर्भर भारत के लिए श्रम सुधार, सुशासन और एक पेड़ मां के नाम” विषयों पर रामगढ़ कॉलेज में कई प्रतियोगिताओं का आयेाजन

दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का 23 को होगा उद्घाटन

श्रमिक संगठन, समाजसेवी और कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
रामगढ़।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय रांची द्वारा सोमवार को रामगढ़ कॉलेज, रामगढ़ में आत्मनिर्भर भारत के लिए श्रम सुधार, तम्बाकू मुक्त युवा, सुशासन तथा एक पेड़ मां के नाम जैसे विषयों पर विद्यार्थियों के लिए रंगोली, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह आयोजन 23 एवं 24 दिसंबर को होने वाले दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी से पूर्व आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मक सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा, श्रम सुधारों की महत्ता, सुशासन तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों के प्रति जागरूक करना है.

रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने श्रम की गरिमा, सुशासन और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विषयों को रंगों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने सामूहिक सहभागिता के साथ आकर्षक रंगोलियां बनाईं, जिनमें एक पेड़ मां के नाम अभियान के संदेश को विशेष रूप से उकेरा गया।

भाषण प्रतियोगिता में दिखी ओजस्विता

भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में श्रम सुधारों की भूमिका, सुशासन के महत्व और युवाओं की जिम्मेदारी जैसे विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता और संवेदनशीलता के माध्यम से श्रम, प्रकृति, मातृत्व और राष्ट्र निर्माण के विचारों को कैनवास पर जीवंत किया।
मौके पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो व पत्र सूचना कार्यालय के कार्यालय प्रमुख राजेश सिन्हा, दूरदर्शन समाचार के समाचार संपादक सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव पुष्कर, क्षेत्रीय प्रचार सहायक राजा आलम, दुलम पांडेय, शिवेंद्र तिवारी की उपस्थिति रही।

दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन कल
उक्त विषयों पर कल दिनांक 23 दिसम्बर को दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में संसद मनीष जयसवाल के द्वारा किया जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....