रामगढ़। जिले में सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को रामगढ़ जिले के गोला, दुलमी एवं पतरातू प्रखंड मुख्यालयों में प्रखंड स्तरीय शिविरों का सफल आयोजन किया गया।
अपर समाहर्ता ने किया पतरातू शिविर का निरीक्षण
पतरातू प्रखंड में आयोजित शिविर का निरीक्षण अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी द्वारा किया गया। वहीं, जिला स्तर से प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों ने गोला एवं दुलमी प्रखंड में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दीप प्रज्वलन के साथ शिविरों का शुभारंभ
शिविरों का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आम नागरिकों से प्राप्त हुए विभिन्न विभागों के आवेदन
शिविर के दौरान आम नागरिकों से विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
सुशासन को मजबूत करने का अभियान
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी एवं आपसी समन्वय के माध्यम से सुशासन को सुदृढ़ करना तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
आधार सेवाओं के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था
शिविर में आधार कार्ड निर्माण एवं आधार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष आधार काउंटर की व्यवस्था की गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे लोगों को एक ही स्थान पर सुविधाएं मिल सकें।

