रांची से सटे इलाकों में खुलेआम बालू का अवैध खनन, बाबूलाल मरांडी का सरकार पर गंभीर आरोप

KK Sagar
3 Min Read

झारखंड में अवैध बालू खनन को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि रांची से सटे बुंडू, सिल्ली और बुड़मू इलाकों से प्रतिदिन 250 से 300 ट्रक अवैध बालू का खनन और परिवहन खुलेआम किया जा रहा है।

🚚 प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों से हो रहा अवैध परिवहन

बाबूलाल मरांडी के अनुसार, बालू माफिया बिना किसी डर के नदियों से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुँच रही है।

⚠️ अवैध बालू पकड़ने पर दारोग़ा से हाथापाई का आरोप

मरांडी ने अपने पोस्ट में बताया कि बीते सप्ताह रांची जिले के एक थाना प्रभारी ने कुछ अवैध बालू लदे ट्रकों को जब्त किया था। आरोप है कि इस दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई तक की।

🏛️ ‘ऊपर के दबाव’ में छोड़े गए ट्रक!

पोस्ट के मुताबिक, बाद में सन्नी नामक एक दलाल ट्रकों को छुड़ाने थाने पहुँचा, जहाँ उसकी संबंधित दारोग़ा से तीखी बहस हुई। आरोप है कि इसके बाद ऊपर के दबाव में न सिर्फ सभी ट्रकों को छोड़ दिया गया, बल्कि किसी तरह की केस-मुकदमे की कार्रवाई भी नहीं होने दी गई।

🚔 कार्रवाई की जगह दारोग़ा निलंबित

बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि उल्टा कार्रवाई करते हुए संबंधित दारोग़ा को अन्य कारणों का हवाला देकर निलंबित कर थाने से हटा दिया गया, जबकि अवैध बालू खनन में शामिल लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

🌱 नदियों और पर्यावरण पर खतरा

मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए कहा कि यदि इसी तरह बालू की चोरी चलती रही और अवैध खनन रोकने वाले अधिकारियों को ही दंडित किया जाता रहा, तो कुछ माफिया भले ही अकूत संपत्ति बना लें, लेकिन झारखंड की नदियां, जल-जंगल-जमीन पूरी तरह विरान हो जाएंगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....