डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत हाथीघोड़ा मंदिर के पास स्थित एक गैरेज में देर रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग गैरेज के अंदर खड़ी एक कार में लगी थी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिससे स्थानीय निवासियों में अफरातफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत साकची पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग को मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। हालांकि, तब तक कार बुरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल पाएगा।

