बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को बोकारो थर्मल की सड़कों पर भारी आक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और सनातन दल के कार्यकर्ताओं ने इस नृशंस घटना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
मोहम्मद यूनुस और ममता बनर्जी का पुतला दहन
हाथों में झंडे और तख्तियां लिए कार्यकर्ता “हिंदू एकता”, “हिंदुओं को न्याय दो” और “बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए झारखंड चौक पहुंचे, जहां बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।
सरकार से ठोस निर्णय लेने की मांग
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण हत्याएं और हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस गंभीर मामले पर ठोस और कड़ा निर्णय लिया जाए, ताकि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
अत्याचार नहीं रुकी तो आंदोलन और तेज
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में भूपेन भारत, राजदेव सिंह, विजय रावत, हरेराम यादव, पप्पू कुमार, सुमंत कुमार, विद्युत बिस्वास, प्रमात्मा दीक्षित, वेद प्रकाश, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार, विश्वनाथ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

