बेलगड़िया निवासियों को मिलेगा परमानेंट पट्टे पर फ्लैट, पीढ़ी दर पीढ़ी होगा उपयोग : जी किशन रेड्डी

KK Sagar
5 Min Read

धनबाद। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और सोलर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया, वहीं फेज-6, 7 और 8 का शिलान्यास भी किया। मंत्री ने जेआरडीए द्वारा विकसित वेबसाइट और शिकायत निवारण केंद्र का अवलोकन किया तथा स्वयं सहायता समूह और एसीआईसी (आईएसएम) फाउंडेशन द्वारा तैयार जूट व बांस हैंडीक्राफ्ट का निरीक्षण किया।

स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए मंत्री ने उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा उनके दीर्घकालीन समाधान का भरोसा दिलाया।

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि अब बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों को परमानेंट पट्टे पर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनका उपयोग वे पीढ़ी दर पीढ़ी कर सकेंगे। हालांकि, इन फ्लैटों की बिक्री नहीं की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाना केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में जिला प्रशासन, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड और जेआरडीए के साथ मिलकर लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वयं हर महीने इस परियोजना की समीक्षा कर रहे हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षा देना और उनका जीवन स्तर बेहतर बनाना ही टाउनशिप विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है।

मंत्री ने बताया कि इसी उद्देश्य से झरिया मास्टर प्लान 2.0 तैयार किया गया है, जिसमें लोगों के सुझावों के आधार पर विभिन्न योजनाएं शामिल की गई हैं। टाउनशिप में साफ-सफाई, बिजली, सोलर स्ट्रीट लाइट, स्कूल, पेयजल, मिल्क पार्लर, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सामुदायिक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, पुलिस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, धार्मिक स्थल, निःशुल्क परिवहन, जन औषधि केंद्र, कोचिंग सेंटर, जन वितरण प्रणाली दुकान, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, खेल मैदान, स्वरोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

उन्होंने टाउनशिप निवासियों की आशंकाएं दूर करने और अब भी प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को टाउनशिप में आने के लिए प्रेरित करने की अपील की। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार टाउनशिप की सभी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इससे पूर्व उपायुक्त आदित्य रंजन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय बाद टाउनशिप में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया गया है और पानी की समस्या भी जल्द दूर की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए स्थायी प्रशासनिक भवन, शिकायत निवारण केंद्र और पुलिस सहयोग से टीओपी स्थापित की गई है।

अब लोगों को बलियापुर थाना नहीं जाना पड़ेगा।

उपायुक्त ने बताया कि पट्टे पर फ्लैट मिलने से आवासीय, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनवाना आसान होगा। टाउनशिप से आने-जाने के लिए चार इलेक्ट्रिक बसें निःशुल्क चलाई जा रही हैं। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जन वितरण प्रणाली दुकान और मिल्क पार्लर भी शुरू किए गए हैं।

कार्यक्रम को धनबाद सांसद ढुलू महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भी संबोधित किया।

सांसद ने कहा कि उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के प्रयास से टाउनशिप की समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान हो रहा है। सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने टाउनशिप में एक डिस्पेंसरी खोलने की मांग की।

सिंदरी विधायक ने कहा कि नई प्रशासनिक व्यवस्था से बेलगड़िया टाउनशिप पुनर्जीवित हुई है और यहां कोल बेस्ड इंडस्ट्री स्थापित करने की आवश्यकता है। वहीं झरिया विधायक ने रोजगार सृजन के लिए बृहद योजना बनाने का अनुरोध किया।

उपायुक्त की प्रशंसा

अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने उपायुक्त आदित्य रंजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बेलगड़िया टाउनशिप में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं। स्किल डेवलपमेंट, साफ-सफाई, बिजली, पानी, निःशुल्क परिवहन, ई-रिक्शा संचालन, जन वितरण प्रणाली, मिल्क पार्लर, मत्स्य पालन और स्कूल के कायाकल्प जैसे कार्यों से लोगों का भरोसा बढ़ा है।

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन बी. साईराम, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम सहित जेआरडीए और बीसीसीएल के अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....