बिहार की राजनीति में लालू परिवार इन दिनों सुर्खियों में हैं। अब लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है। तेज प्रताप ने सीधे उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी को इस मामले में पत्र लिखा है। तेज प्रताप ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

तेज प्रताप यादव को किससे खतरा?
चौंकाने वाली बात यह है कि यह खतरा उनकी अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव से है। तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि उन्हें अपनी ही पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संतोष रेणु से खतरा है। उनका आरोप है कि संतोष रेणु ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हाल के दिनों में हालात ऐसे बने हैं कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका बढ़ गई है, इसलिए राज्य सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगानी पड़ी।
लगातार फोन कॉल और मैसेज से मिल रही धमकियां
अपने पत्र में तेज प्रताप ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें लगातार फोन कॉल और मैसेज के जरिए धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। तेज प्रताप ने गृह मंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेने और तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है और इसे तुरंत मजबूत करने की जरूरत है।
तत्काल कार्रवाई की मांग
तेज प्रताप यादव ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी से इस पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह मामला केवल राजनीतिक मतभेद का नहीं, बल्कि उनकी जान से जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
सचिवालय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
वहीं, इस मामले में तेज प्रताप यादव ने पटना के सचिवालय पुलिस स्टेशन में औपचारिक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने उन धमकियों, मानसिक उत्पीड़न और सुरक्षा जोखिमों का विस्तार से जिक्र किया है जिनका उन्हें सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है और शुरुआती जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल डिटेल्स और मैसेज से जुड़े तकनीकी सबूतों की भी जांच कर रही है।

