पलामू: मेदिनीनगर में गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला : दो आरोपी गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

शहर के प्रतिष्ठित सोना व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह रंगदारी गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर मांगी गई थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था।

व्हाट्सएप वॉइस मैसेज से दी गई धमकी

जानकारी के अनुसार ज्वेलरी दुकान गोल्ड हाउस के मालिक रंजीत सोनी को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। मैसेज में खुद को गैंगस्टर प्रिंस खान बताकर रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

21 दिसंबर को दर्ज हुआ मामला

इस मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी रंजीत सोनी ने 21 दिसंबर को शहर थाना में लिखित आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पहली बार प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी की घटना

एसपी ने बताया कि फिलहाल यह पहली ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगी गई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....