धनबाद – नववर्ष से पूर्व हीरापुर में गूंजेगा देवसर माता का जयकारा, मंगल पाठ व भजनों की अमृत वर्षा

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। नव वर्ष से पहले धनबाद के हीरापुर क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का भव्य संगम देखने को मिलेगा। श्री देवसर माता परिवार, धनबाद द्वारा इस वर्ष अपना प्रथम उत्सव मनाया जा रहा है। यह आयोजन 28 दिसंबर 2025 को श्री बब्लू सेवाश्रम, झरना पाड़ा रोड, हीरापुर में दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होगा।

मंगल पाठ और भजन संध्या का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान श्री परितोष जी एवं श्रीमती मिनी जी द्वारा श्री देवसर माता महिमा मंगल पाठ का गुणगान किया जाएगा, साथ ही भजनों की अमृत वर्षा से भक्तों को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होगी।

कन्या पूजन व चुनरी उत्सव रहेंगे विशेष आकर्षण

उत्सव में कन्या पूजन और चुनरी उत्सव को विशेष रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही माता का अलौकिक दरबार सजेगा, जिसमें कुलदेवी श्री देवसर माता भक्तों को दर्शन देंगी। माता को विविध प्रकार के भोग एवं प्रसाद भी अर्पित किए जाएंगे।

735 वर्ष पुराना है देवसर धाम

देवसर माता का पावन धाम हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित है। पहाड़ों में वास करने वाली देवसर माता को श्रद्धालु अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं। यह प्राचीन मंदिर लगभग 735 वर्ष पुराना बताया जाता है।

माता इच्छा तक चलेगा कार्यक्रम

सभी धार्मिक कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होकर माता की इच्छा तक चलते रहेंगे। आयोजकों ने समस्त भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होकर माता के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

सेवा में जुटा देवसर माता परिवार

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री देवसर माता परिवार के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....