नए साल पर यात्रियों को बड़ी राहत: दिल्ली–वाराणसी के बीच चलेगी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन

KK Sagar
2 Min Read

नए साल 2026 के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने राजधानी दिल्ली और वाराणसी के बीच स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह विशेष ट्रेन सेवा खास तौर पर पीक सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।

उत्तर रेलवे ने जारी की अधिसूचना

उत्तर रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह एक्स्ट्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन कुल 6 ट्रिप्स में संचालित की जाएगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए

1st AC, AC 2 टियर, AC 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कब चलेगी ट्रेन? जानें पूरा शेड्यूल

🚆 दिल्ली से वाराणसी (ट्रेन संख्या 04024)

📅 27 दिसंबर 2025

📅 29 दिसंबर 2025

📅 31 दिसंबर 2025

🚆 वाराणसी से दिल्ली (ट्रेन संख्या 04023)

📅 28 दिसंबर 2025

📅 30 दिसंबर 2025

📅 1 जनवरी 2026

समय और रूट विवरण

▶️ ट्रेन संख्या 04024 (दिल्ली → वाराणसी)

🕢 प्रस्थान: दिल्ली जंक्शन – शाम 7:25 बजे

🛑 स्टॉपेज:

गाजियाबाद जंक्शन

मुरादाबाद जंक्शन

लखनऊ

रायबरेली जंक्शन

मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन

🕘 आगमन: वाराणसी जंक्शन – अगले दिन सुबह 9:40 बजे

▶️ ट्रेन संख्या 04023 (वाराणसी → दिल्ली)

🕡 प्रस्थान: वाराणसी जंक्शन – शाम 6:35 बजे

🛑 स्टॉपेज:

लखनऊ

रायबरेली

मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़

मुरादाबाद

गाजियाबाद

🕘 आगमन: दिल्ली जंक्शन – अगले दिन सुबह 8:50 बजे

यात्रियों के लिए क्यों खास है यह ट्रेन?

🔹 नए साल में टिकट की मारामारी से राहत

🔹 लंबी वेटिंग लिस्ट और कतारों की समस्या कम होगी

🔹 दिल्ली–पूर्वांचल रूट पर यात्रा होगी अधिक सुगम

🔹 त्योहार और छुट्टियों में अतिरिक्त कनेक्टिविटी

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....