वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान बने, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मिली कमान

Neelam
By Neelam
3 Min Read

वैभव सूर्यवंशी इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। 14 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बैटिंग से हर किसी को हिला दिया है। आईपीएल से लेकर अंडर-19 एशिया कप तक में वैभव ने बड़ी पारियां खेली हैं। जिसके बाद अब वो भारत की कप्तानी भी करने जा रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है।

भारतीय अंडर-19 टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि आरोन जॉर्ज को उपकप्तान बनाया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की कप्तानी

बीसीसीआई की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने शनिवार को जनवरी में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के साथ-साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान कर दिया है। वर्ल्ड कप में तो आयुष म्हात्रे टीम की कप्तानी करेंगे जो लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वैभव को कप्तानी मिली है।

वैभव पहली बार कप्तान बनाए गए

बता दें कि आयुष म्हात्रे  चोटिल हैं और उन्हें पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगाय़ इसी कारण विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी को कप्तानी सौंपी गई है। वैभव पहली बार कप्तान बनाए गए हैं।

सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी, दूसरा 5 जनवरी और तीसरा व अंतिम वनडे 7 जनवरी को विलमोर पार्क में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम 

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार।

Share This Article