आंध्र प्रदेश के येलामांचिली में सोमवार को टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। ट्रेन के बी1 और एम2 कोच में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने की वजह अभी पता नहीं है।

एसी बोगियां धू-धू कर जलीं
ये ट्रेन हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब ट्रेन येलामांचिली के नजदीक से गुजर रही थी। ट्रेन के पैंट्री कार से सटे बी-1 और एम-2 एसी कोच में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। बताया जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलटों ने धुआं और आग देखकर तुरंत ट्रेन को रोक दिया। हालांकि, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचतीं, उससे पहले ही दोनों एसी कोच पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
एक पैसेंजर की जलने से मौत
आग जिस समय लगी, उस समय सभी यात्री आराम से सो रहे थे। आग के कारण कोचों में घना धुआं भर गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए घबराकर ट्रेन से नीचे उतर आए। इस हादसे में एक पैसेंजर की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
हादसे के बाद आग से प्रभावित दोनों कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया और ट्रेन को उसके गंतव्य एर्नाकुलम की तरफ रवाना कर दिया गया। वहीं हादसाग्रस्त दोनों कोचों के यात्रियों को भी जल्द उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया जाएगा। दो फोरेंसिक टीमें आग की वजह का पता लगाने में जुटी हैं।

