डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : बंगाल में बड़े आयोजनों के दौरान भीड़ नियंत्रण में विफलता का एक और उदाहरण दक्षिण 24 परगना के कैनिंग स्टेडियम में देखने को मिला। एमएलए कप के फाइनल मुकाबले के दौरान मुख्य अतिथि और अभिनेता अंकुश को देखने के लिए उमड़ी भीड़ अनियंत्रित हो गई। स्टेडियम की बैठने की क्षमता महज 7,500 थी, लेकिन आरोप है कि आयोजकों ने मुनाफे के चक्कर में क्षमता से कहीं अधिक टिकट बेच दिए। सुबह से ही हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे।
दोपहर होते-होते स्थिति पुलिस के हाथ से निकल गई। भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। इस भगदड़ में एक छोटे बच्चे समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल और फिर गंभीर हालत में कोलकाता रेफर किया गया। विष्णुपुर मेले और साल्टलेक की पिछली घटनाओं से सबक न लेते हुए आयोजकों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। स्थानीय प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर अतिरिक्त टिकट कैसे जारी किए गए।

