लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल का आंतरिक विवाद खुलकर सामने आ गया है। पहले जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पार्टी से निष्कासित राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेणु यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाए हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब संतोष रेणु यादव ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप
जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप ने अपने ही दल के पूर्व प्रवक्ता रहे संतोष रेणु यादव के खिलाफ सचिवालय थाना में गंभीर आरोपों के साथ मामला दर्ज कराया। तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी दी गई और उनसे रंगदारी की मांग की।
संतोष रेणु ने लगाई सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार
इधर, संतोष रेणु यादव ने तेज प्रताप यादव की ओर से लगाए सभी आरोपों को खारिज किया है। साथ ही बेउर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है। संतोष रेणु का आरोप है कि राजनीतिक मतभेद और पार्टी की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध दर्ज करने के बाद उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि झूठे आरोपों में उलझाकर बदनाम किया जा रहा है। उनकी जान को खतरा है।

