केंदुआडीह में गैस रिसाव बना जानलेवा, फिर हुई एक की मौत : परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक संजीव सिंह

KK Sagar
2 Min Read

केंदुआडीह क्षेत्र में गैस रिसाव की गंभीर समस्या एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। मंगलवार को नया धौड़ा निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरेंद्र सिंह जनता मजदूर संघ के सक्रिय सदस्य थे।

परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक संजीव सिंह

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक संजीव सिंह SNMMCH पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंदुआडीह में गैस रिसाव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन बीसीसीएल द्वारा किए जा रहे दावे और प्रयास जमीनी स्तर पर नाकाफी साबित हो रहे हैं।

स्थायी समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा: संजीव सिंह

पूर्व विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक गैस रिसाव से प्रभावित लोगों को स्थायी राहत नहीं मिलती, तब तक बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने इस समस्या को गंभीर मानवीय संकट बताया।

स्थानीय लोगों का बीसीसीएल पर गंभीर आरोप

वहीं स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गैस रिसाव रोकने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और वे ठोस व स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

इलाके में दहशत, जवाबदेही की मांग

लगातार हो रही मौतों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं ने केंदुआडीह क्षेत्र के लोगों को दहशत में डाल दिया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और बीसीसीएल से जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....